Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में आठ नये गेहूं क्रय केन्द्र बनाये गये: डीएम

जनपद में आठ नये गेहूं क्रय केन्द्र बनाये गये: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहॅू खरीद हेतु क्रय एजेन्सी-खाद्य विभाग, पी0सी0एफ0, यू0पी0एग्रो, कर्मचारी कल्याण निगम, यू0पी0एस0एस0, नैफेड, एन0सी0सी0एफ0, पी0सी0यू0 व भा0खा0नि0 के जनपद में 71 गेहूॅ क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये थे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गेहॅू खरीद 24 अप्रैल द्वारा प्रस्तावित अतिरिक्त गेहॅू क्रय केन्द्रों को चयनित/अनुमोदित करते हुए एतद्द्वारा सम्बन्धित क्रय एजेन्सी प्रभारियों को आदेशित किया है कि प्रस्तावित अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत क्रय एजेन्सी नेफेड अनुमोदित क्रय केन्द्र गुजराई, रसूलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत भैसाया, डेरापुर के अन्तर्गत रामपुर टप्पेवान, मैथा के अन्तग्रत कुढवा को अनुमोदित किया गया है। इसी प्रकार यूपीएसएस क्रय एजेन्सी रसूलाबाद के अन्तग्रत मलखानपुर, सिकन्दरा तहसील के ब्लाक राजपुर के अन्तर्गत रोहिनी, पीसीएफ के तहत सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत स0सह0स0लि0, दमनपुर, अकबरपुर तहसील के अन्तर्गत स0सह0स0लि0,सूरजपुर क्रय केन्द्रों पर गेहॅू खरीद से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते हुए क्रय केन्द्रों का क्रियान्वयन/संचालन कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि यू0पी0एस0एस0 का अनुमोदित क्रय केन्द्र, सरैया के स्थान पर केन्द्र को मैथा (सेंगर धर्मकाॅटा के बगल में) ब्लाक-मैथा में स्थानान्तरित करने एवं क्रय संस्था, पी0सी0एफ0 के क्रय केन्द्र सा0सह0स0लि, झींझक के स्थान पर सा0सह0स0लि0,बानबाजार व सा0स0स0लि0, गौरीहसनपुर, विकास खण्ड, सिकन्दरा के स्थान पर क्रय केन्द्र को साधन सहकारी समिति लि0,गोपालपुर, विकास खण्ड-सिकन्दरा में केन्द्र संचालित किये जाने के साथ ही पी0सी0एफ0 के अनुमोदित क्रय केन्द्र सा0सह0स0लि0, सलेमपुर, विकास खण्ड-डेरापुर व क्रय केन्द्र, पी0सी0एफ0, सिकन्दरा को निरस्त किसे गये है।