कानपुर, जन सामना संवाददाता। श्री रामचंद्र सिंह शिक्षा समिति के द्वारा देश में फैली कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन में फंसे राहगीरों एवं निवासियों को विगत कई दिनों से भाजपा युवा मोर्चा के विशाल सिंह चंदेल के द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है। रसोई आयोजक बाबू सिंह चंदेल ने बताया कि विगत कुछ सप्ताह से मोदी योगी सेवा रसोई से प्रतिदिन भोजन वितरित किया जा रहा है। इस दौरान विशाल सिंह चंदेल ने बताया कि पिछले कई दिनों से मोदी योगी सेवा रसोई के द्वारा निरंतर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में एवं बस्तियों में जा जाकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पारिवारिक जन भोजन पेयजल दूध बिस्किट बांट रहे हैं। दादा नगर स्थित नौरिया खेड़ा में संचालित मोदी योगी सेवा रसोई में बाबू सिंह चंदेल ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिदिन 1200 लंच पैकेट वितरित किए जा रहे हैं तथा स्थानीय थाना स्तर पर भोजन वितरण कराने में पूरा सहयोग उन्हे मिल रहा हैं। समाजसेवी नरेंद्र सिंह पूति चंदेल ने बताया कि बाबू सिंह चंदेल के निर्देशानुसार रसोई पिछले 22 मार्च से रोजाना काफी तादाद में कच्चा राशन वितरित किया जा रहा था 8 अप्रैल से समिति के द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लंच पैकेट तैयार कराए जाते हैं। महामाई मां जगदंबा के आशीर्वाद से रसोई निरंतर चल रही है जो की 3 मई लॉक डाउन रहने तक जारी रहेगी। इस मौके पर भाजपा नेता विशाल चंदेल एवं केदार सिंह चंदेल ने महिलाओं को लंच पैकेट देते हुए चेहरे एवं हाथों को निरंतर साफ करने की अपील करते हुए जागरूकता ही बचाव की बात कही। इस दौरान श्री रामचंद्र सिंह शिक्षा समिति के बाबू सिंह चंदेल ने बताया कि जब तक भारत मे लॉक डाउन चलेगा तब तक मोदी योगी सेवा रसोई के कार्यकर्ता सभी को भोजन पहुंचाने का कार्य करते रहेंगे। रसोई संचालित कर रहे केदार सिंह चन्देल ने बताया कि रसोई में सुबह से ही सदस्य एकजुट होकर भोजन तैयार करने की प्रक्रिया में जुड़ जाते हैं। वहीं भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विशाल चंदेल ने ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि देश में विकास भले ही कुछ दिनों तक ना हो परंतु विनाश ना होने पाए इस मौके पर गोविंद नारायण दीक्षित, घनश्याम सेंगर, अनिल दीक्षित, विनय शर्मा, दीपक शर्मा, गोपाल भट्ट, दीपक सिंह मौजूद रहे।