Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोविड-19 की जांच के बाद ही मिलेगा रोगियों को उपचार

कोविड-19 की जांच के बाद ही मिलेगा रोगियों को उपचार

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए डायलिसिस के मरीज और गर्भवती महिलाओं को आगामी दिनों में अस्पताल में इलाज कराने से पूर्व कोविड-19 की जांच करानी होगी। जिससे उन्हें इलाज में किसी प्रकार की परेशानी न हो सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके दीक्षित ने बताया कि डायलिसिस के मरीज और गर्भवती महिलाओं को आगामी उपचार हेतु कोविड-19 की जांच करानी होगी। जिससे किसी भी मरीज को आगामी दिनों में उपचार को किसी अस्पताल में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। साथ ही कहा कि विभाग द्वारा डिप्टी सीएमओ डॉ.अशोक कुमार को कोविड-19 सैंपलिंग का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके मोबाइल नंबर 9690017056 पर संपर्क कर अपनी कोविड-19 की जांच करवा सकते हैं।