Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिपाही ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

सिपाही ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद के आवास विकास काॅलोनी मे दिल दहला देने वाली घटना हुई है। लोगों की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ने अपने ही घर में भक्षक का काम किया। पत्नी की निर्ममता पूर्वक हत्या की और फिर तीन बच्चियों को लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम के समय घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद सिपाही ने अपने साले को फोन करकर जानकारी दी। घटना शहर के आवास विकास कॉलोनी की है।
मामले के अनुसार 2008 में सिपाही यतेंद्र यादव ग्राम अबंरपूर थाना कुर्रा जिला मैनपुरी और इटावा के नगला नया थाना भरथना निवासी सरोज देवी उर्फ पिंकी की शादी हुई थी। दोनों के तीन बेटियां 10 वर्षीय आकांक्षा, 8 साल पारुल, चार साल की अनन्या हैं। सिपाही की तैनाती आगरा में पीआवी 112 पर है। मृतका के भाई हरिओम यादव ने बताया कि यतेंद्र के मथुरा की किसी युवती से अवैध संबंध थे। एक वर्ष पूर्व युवती के नाबालिग होने के कारण उसके स्वजनों ने पुलिस में शिकायत की तो उसे एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया। अब बहाली के बाद से यतेंद्र पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। अवैध संबंधों के कारण दोनों में आये दिन विवाद होने लगा। आवास विकास कॉलोनी के जिस मकान में सरोज रहती थी, वो मकान उसके नाम था। यतेंद्र मकान बेचने का दवाब सरोज पर बना रहा था। 25 अप्रैल की रात यतेंद्र ने सरोज के भाई को फोन किया और कहा कि तेरी बहन को मैंने मार दिया है। लाश उठाकर ले जा। सरोज के भाई ने तत्काल बहन के मोबाइल पर फोन किया तो नहीं उठा। इसके बाद पुलिस को फोन कर सूचित किया तो पुलिस वाले बताए गए पते पर पहुंचे तो मकान के दरवाजे पर ताला लटका देखकर लौट गए। सोमवार सुबह मृतका का भाई और पिता शिकोहाबाद थाने पहुंचे और पुलिस को साथ लेकर आवास विकास कॉलोनी गए। अभी भी दरवाजे पर ताला लटका हुआ था। आसपास देखने पर मकान के पास बने जंगले की खिड़की पर चाबी रखी हुई मिल गई। ताला खोलकर अंदर जाने पर देखा तो खून से लथपथ आंगन में सरोज की लाश पड़ी हुई थी। तीनों बच्चियां भी गायब थीं। सूचना पर फोरंसिक टीम पहुंची और बाराकी से जंाच की। जिसमे उन्होने बताया की मृतका को पहले गला दबाकर मारा गया है। और बाद मे उसके शरीर पर चार गोलिया दागी गई है। इस सम्बंध मे मृतका के भाई हरियोम यादव ने थाने मे मृतका के पति यतेन्द्र यादव और उसके पिता रामदत्त यादव और बहनोई हरेन्द्र के खिलाफ अतिरिक्त दहेज की मांग के साथ मारपीट कर हत्या कर देना के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी आरए राजेश कुमार के अनुसार आरोपित सिपाही का किसी युवती से अवैध संबंध थे। इसके चलते पति-पत्नी दोनों में आये दिन विवाद होता था। मकान पत्नी के नाम होने से आरोपित सिपाही मकान बेचने का दवाब भी पत्नी पर बनाता था। वारदात स्थल से तीनों बच्चियां भी गायब हैं। आशंका है कि आरोपित ने बच्चियों के साथ कोई अनहोनी न कर दी हो। तहरीर आ गई है मामला दर्ज कर मामले की जांच चल रही है। आरोपित की तलाश में टीम लगा दी गई है।
आखिर कहां गई तीनों पुत्रियां
मृतका सरोज देवी की तीन पुत्रियां हैं। जिसमें आकांक्षा(10), पारुल (08) और अननया (04) साल गई कहां। अब सवाल उठ रहा है कि सरोज की हत्या के बाद उसके तीन पुत्रियां आखिर कहां है। कहीं उनके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि तीनों बेटियों को आरोपी यतेंद्र यादव अपने साथ ले गया हो ।
प्रेमिका के चक्कर में एक साल पहले हो चुका है संस्पेंड
अपनी मथुरा निवासी प्रेमिका के कारण कुछ वर्ष पूर्व अछनेरा थाने में तैनात यतेंद्र कुमार सस्पेंड भी हो चुका है। उस पर उसी प्रेमिका के घर वालों ने आरोप लगाया था कि वह उनकी पुत्री को अपने कब्जे में करना चाह रहा है। इसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन बाद में 164 के बयान भी दर्ज हुए थे। साथ इसके खिलाफ कार्यवाही भी की गई थी ।