Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हरियाणा से लाये गये 174 प्रवासी मजदूरों की कराई थर्मल स्क्रीनिंग

हरियाणा से लाये गये 174 प्रवासी मजदूरों की कराई थर्मल स्क्रीनिंग

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। लॉकडाउन के बीच हरियाणा के पांच जिलों से फंसे जनपद के 174 प्रवासी मजदूरों को रोडवेज बस द्वारा टूंडला लाया गया। यहां लाए गए सभी प्रवासी मजदूरों की नगर के ठाकुर बीरीसिंह इंटर कालेज में रोकते हुए उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गयी। इसके बाद उन्हें संबंधित तहसीलों पर क्वारांटाइन के लिए भेज दिया गया।
कोरोना वैश्चिक महामारी के बीच जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जो हरियाणा राज्य के करनाल, हिसार चरखी दादरी, गुड़गांव, सोनीपत आदि जगहों पर मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। सरकार की पहल पर सोमवार सुबह सात बसों द्वारा उन्हें टूंडला लाया गया। जिसमें मजदूरों के साथ उनके बीवी, बच्चे भी शामिल थे। सभी को ठाकुर बीरी सिंह इंटर कालेज में रोका गया है। जहां उनके रहने के साथ ही भोजन आदि की व्यवस्था की गयी। सभी प्रवासी मजदूरों की सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव वर्मा के नेतृत्व में उनकी चिकित्सीय टीम ने थर्मल स्कैनिंग की। इसके बाद उन्हें संबंधित तहसील के लिए बसों द्वारा रवाना किया गया।