Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशासन ने जरूरतमंदो को बांटे भोजन के पैकेट

प्रशासन ने जरूरतमंदो को बांटे भोजन के पैकेट

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। लॉकडाउन के बीच सोमवार को भी जरूरतमंद लोगों तक रसद सामग्री से लेकर भोजन के पैकेट पहुंचाने का काम बदस्तूर जारी रहा। उपजिलाधिकारी केपी सिंह तोमर के निर्देशन में प्रतिदिन पूरे टूंडला क्षेत्र में खाने के पैकेट के अलावा रसद सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
सोमवार को नायब तहसीलदार अनीश कुमार सिंह व लेखपाल योगेन्द्र उपाध्याय द्वारा मोहम्मदाबाद, बन्ना आदि के कई परिवारों को रसद सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। रसद सामग्री में दाल, चावल, तेल, मसाले आदि सभी कुछ था। वहीं तहसील से लगभग आठ सौ पैकेट खाने के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाए गए। वहीं आप और हम सामाजिक संस्था द्वारा भी लगातार खाने के 100 पैकेट तहसील मजिस्ट्रेट, नायब तहसीलदार अनीश कुमार सिंह को जमा कराए हैं। इस दौरान अध्यक्ष बीएस बेदी, संजय पाल, डॉ सुनील कुमार सिंह चौहान, साजिद अली (बाबा), विमल जैन, बंटी पाल, रोहित बघेल आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है। वहीं बीएस आईटीआई द्वारा नगला विष्णु, आजाद नगर, नई आबादी, रामनगर विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को एक सप्ताह का राशन वितरण समाजसेवकों के माध्यम वितरित कराया गया। यह कार्य दिनांक 17 अप्रैल से निरंतर जारी है। इस दौरान बृजमोहन यादव, अमित कुमार, अजीत यादव, सुरेंद्र यादव ,आशीष सिंह, आकाश आदि लोगो ने सहयोग किया।