हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अक्षय तृतीय के पावन अवसर पर सवा करोड़ श्री हरि के नाम उच्चारण का भक्तिमय कार्यक्रम हुआ। जिसमें स्थानीय हरिनाम सत्संग भवन में श्री हरि के सवा लाख नाम उच्चारण किये गये। लगभग 12 घंटे चले उक्त भक्तिमय कार्यक्रम में देश पर आयी कोरोना आदि आपदाओं के पटापेक्ष को भगवान से प्रार्थना की गयी।
हरिनाम संकीर्तन में मुख्य रूप से ओजकवि व भजन गायक हरिनाम सांचा के अलावा विष्णुप्रसाद, भुवनेश वार्ष्णेय एड., राघव वार्ष्णेय, विपुल वार्ष्णेय, मुकुन्द वार्ष्णेय, संजीव कुमार वार्ष्णेय एड., विनोद कुमार अग्रवाल एड., कैलाश चन्द्र वार्ष्णेय, गंगाशरण वार्ष्णेय, विपिन वर्मा, हिमांशु वर्मा, माधव वर्मा, श्रीमती कमलेश वार्ष्णेय, श्रीमती वीना वार्ष्णेय, श्रीमती प्रमिला वार्ष्णेय, श्रीमती अर्चना वार्ष्णेय, श्रीमती निशा वार्ष्णेय, कु. मोहिनी वार्ष्णेय, पार्थ वार्ष्णेय, नीरज सिंघल, धीरज सिंघल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।