फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने सोमवार को सुहागनगर, भीमनगर चौराहा, जैन मंदिर, रसूलपुर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सावधानी पूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए। साथ ही सख्ती से लाॅकडाउन का पालन कराने की बात कही। डीएम-एसएसपी ने भ्रमण के दौरान बैंक व मेडीकल स्टोर पर खडे लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के प्रति जागरूक एवं मास्क लगाने पर जोर दिया।