Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एटा हत्याकांड में कार्यवाही की मांगःरोष

एटा हत्याकांड में कार्यवाही की मांगःरोष

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा एटा में 5 सदस्यों की हत्याकांड में कार्यवाही की मांग को लेकर महासंघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत द्वारा शासन को पत्र भेजा गया है और कार्यवाही की मांग की है।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि परशुराम जयंती के दिन एक ही परिवार के राजेश्वर प्रसाद पचैरी उम्र 75 वर्ष, दिव्या पचैरी उम्र 35 वर्ष, आयुष पचैरी उम्र 8 वर्ष, बुलबुल उपाध्याय उम्र 10 वर्ष, लालू उम्र 1 वर्ष की गला काट कर हत्या कर दी गई। प्रदेश सरकार दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जबकि एटा की पुलिस इस प्रकरण में लीपापोती करने का प्रयास कर रही है। यह नितांत ही गलत है। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष पंडित रामेश्वर सारस्वत द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के नाम ज्ञापन डाक द्वारा भी भेजा गया है तथा अपनी ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक लखनऊ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा को भी ट्वीट किया गया है तथा दोषियों के प्रति कड़ी कार्रवाई हेतु लिखा गया है।
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ इस हत्याकांड की घोर निंदा करता है तथा राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ उत्तर प्रदेश के संयोजक डॉ. एम. एल. रावत, महावीर प्रसाद गौतम, एस सी शर्मा, एसपी उपाध्याय एड., राजेश उपाध्याय, सतीश उपाध्याय, जिला संयोजक मणिक शर्मा, राहुल तिवारी, नितेश शर्मा, श्रीमती पूजा त्यागी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने रोष व्यक्त किया है।