Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डा. योगेन्द्र की माताजी के निधन पर शोक: नहीं करेंगे मृत्युभोज

डा. योगेन्द्र की माताजी के निधन पर शोक: नहीं करेंगे मृत्युभोज

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज क्षत्रिय समाज के लोगों ने गाँव हतीसा भगवन्तपुर पहुंच कर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र सिंह गहलौत की माताजी व युवा चिकित्सक डा. संदीप गहलौत की दादीजी श्रीमती प्रेमवती पत्नी स्व. विष्णु पाल सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए माताजी के छाया चित्र पर शोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए उनके श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दीं। शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद समाज के लोगों ने क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह गहलौत से मृत्युभोज (तेरहवीं संस्कार) जैसी कुरीति पर विचार विमर्श करते हुए इसे समाप्त करने के लिए प्रस्ताव रखा। क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मतेन्द्रसिंह गहलौत, हरेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह व भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामबीर सिंह परमार ने कहा कि इसकी शुरुआत आप अपने आप से करें। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह गहलौत ने समाज के सभी व्यक्तियों का सम्मान करते हुए सहज ही विनम्रता पूर्वक मृत्युभोज जैसी कुरीति को समाप्त किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए निर्णय लिया कि आज के बाद मैं अपनी स्व. माताजी को साक्षी मानकर आपको वचन देता हूँ कि न तो मैं अपनी माताजी का किसी को मृत्युभोज कराऊंगा और न ही आजीवन किसी के यहाँ मृत्युभोज करूंगा और हमेशा अपनी समाज के लोगों को भी मृत्युभोज जैसी कुरीति को समाप्त करने के लिए प्रेरित करता रहूंगा। क्योंकि आर्थिक सम्पन्न लोगों को तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन गरीब परिवार के लोगों को समाज के भय से दूसरों से कर्ज लेकर इस कुप्रथा को पूरा करना पड़ता है, फिर ऐसे लोग दिन रात मेहनत मजदूरी करके ही इस कर्ज को उतार पाते हैं। इसलिए आर्थिक तंगी के कारण ऐसे लोगों के परिवार के बच्चों का विकास अवरुद्ध हो जाता है और उनका भविष्य अंधकार मय हो जाता है। इसलिए मृत्युभोज एक अभिशाप है। इस कुरीति को समाप्त करने की पहल के लिए किसी न किसी को तो आगे आना ही होगा।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में नीरज सिसोदिया, राजेन्द्र सिंह सिसौदिया, विपनेश प्रधान, धीरेंद्र सिंह चौहान, भीकम सिंह चौहान, गोपाल सिंह चौहान, चन्दन सिंह पौरुष, भंवर सिंह, भारतेंदु पाल, डॉ. राजीव सेंगर, प्रतापसिंह राघव, नीरेश जादौन, कपिल राघव, मदन राघव, राजेश सिसौदिया, सुरेंद्र जादौन, किशन राठोर, आकाश पौरुष, नवीन प्रताप, मान पाल, प्रबल प्रताप, लक्ष्मी राज, देवराज जादौन, सतेन्द्रसिंह, दिनेश सिंह, विनोद तोमर, राकेश सिंह सेंगर, रामवीर सिंह तोमर, चन्द्र प्रकाश सेंगर आदि लोग थे।