Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रमजान में घरों में ही नमाज अदा कर रहे मुस्लिम समाज के लोग

रमजान में घरों में ही नमाज अदा कर रहे मुस्लिम समाज के लोग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे देश में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लागू लाॅकडाउन के तहत जहां सब कुछ बंद है। वहीं मुस्लिम समाज के रोजे शुरू हो गये हैं और पाक रमजान माह में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अपने अपने घरों में ही नमाज अदा की जा रही है और नमाज अदा करने के दौरान घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पूरे जिले में पिछले 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है और लाॅकडाउन के तहत भीड़भाड़ वाले स्थानों को बंद कर दिया गया है। जबकि शासन प्रशासन द्वारा सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आवश्यक जरूरी वस्तुओं की खरीददारी के लिए छूट दी गई है तथा गत 25 अप्रैल से मुस्लिम समाज के पवित्र रमजान माह का शुभारंभ होने पर गाइड लाइन के तहत मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अपने अपने घरों पर ही रहते हुए नमाज अदा की जा रही है।
इसी क्रम में शहर के लाला का नगला क्षेत्र में बसपा नेता शौबी कुरैशी द्वारा अपने परिवार के सदस्यों हाजी आकिल कुरैशी, इसराइल कुरैशी, इब्राहिम कुरैशी, इमरान कुरैशी आदि के साथ अपने घर पर ही रहकर नमाज अदा की जा रही है।