Monday, April 7, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिस्कुट के पैकेट वितरित

बिस्कुट के पैकेट वितरित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लाॅकडाउन में खाने की परेशानियों को देखते हुये रोज कमाने खाने वाले मजदूर जिनके पास खाने कि दिक्कत है। उनके लिए खाने कि व्यवस्था के लिए गोपाल वैलफेयर सोसायटी द्वारा व्यवस्था की जा रही है। जबसे लाॅकडाउन हुआ है तबसे सोसायटी लोगों को खाने की परेशानी को देखते हुये उनके खाने पीने राशन कि व्यवस्था कर निरन्तर समाज सेवा में लगी है। गोपाल वैलफेयर सोसायटी द्वारा जलेसर रोड़ कांशीराम काॅलोनी, खान का नगला में विस्कुटों के पैकिटों का वितरण किया गया। सोसायटी के संस्थापक पं. गोपाल शर्मा ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुये घर घर जाकर पैकिट दिये।