Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत सहायता राशि की निकासी करें अंक के आधार पर: डीएम

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत सहायता राशि की निकासी करें अंक के आधार पर: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के महिला पी.एम.जे.डी.वाई. खाता धारकों में डी.बी.टी. के माध्यम से खातों से राशि निकासी किये जाने की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत महिलाओं के खाते जिनकी खाता संख्या के अंत में अंक हो 0 या 1 दिनांक जिस पर खातों से सहायता राशि निकाली जा सकती है 04 मई को निकाली जा सकती है। इस प्रकार प्रधानमंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत महिलाओं के खाते जिनकी खाता संख्या के अंत में अंक हो 2 या 3 है वह दिनांक 05 मई को, अंक 4 या 5 वाले दिनांक 06 मई,  अंक 6 या 7 वाले 08 मई को, अंक 8 या 9 वाले दिनांक 11 मई को निकाल सकते है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए आने वाले कुछ दिनों में बैंक शाखाओं/बैंक मित्र प्वाइंट/ए.टी.एम. पर धनराशि आहरण हेतु अत्यधिक भीड़ एकत्रित होने की प्रबल सम्भावना है। वर्तमान समय में आमजन को सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए बैंकिंग सुविधाएॅ मुहैया कराने हेतु पुलिस बल की आवश्यकता होगी। समस्त शाखाओं/बैंक मित्र प्वाइंट/ए.टी.एम. पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात करते हुए उक्त के सम्बन्ध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों में जागरूकता लाये तथा बी.सी. प्वाइंट पर बैंकिंग सुविधा प्रदान करने में प्रशासन अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।