Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आंधी-बारिश की चेतावनी

आंधी-बारिश की चेतावनी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मौसम विभाग ने यूपी के अधिकांश शहरों में 7 मई तक भारी बारिश और तेज आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों से घरों पर ही रहने की अपील की है। कानपुर देहात समेत आसपास के कई जिलों कानपुर, बांदा, उन्नाव, कन्नौज, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, जालौन, इटावा, हरदोई, हमीरपुर, औरैया, महोबा, चित्रकूट का मौसम आज से फिर बदल सकता है। रात से हवा के कम दबाव वाला क्षेत्र बनना शुरू हो रहा है जिस वजह से 7 मई की सुबह तक आंधी, बारिश और बादल की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा चार और पांच मई को तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं। इसके अलावा घाटमपुर, बांगरमऊ, हमीरपुर और इसके आसपास के बुंदेलखंड क्षेत्र में ओले भी पड़ने की संभावना है। 50 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे से हवाएं भी चल सकती हैं। स्थानीय चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्थापित मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी दी गई है कि जिन किसानों के गेहूं की फसलें अभी खेतों में पड़ी है उसे सुरक्षित कर लें। मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर नौशाद खान ने बताया कि पिछले कुछ समय से अरब सागर से उठने वाली हवाओं की वजह से उत्तर भारत के क्षेत्र में हवा के कम दबाव वाला स्थान भी विकसित हो रहा है। इसकी वजह से मौसम में परिवर्तन देखा जा सकता है।