Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सभी विभागों से रिक्त पदों का मांगा गया ब्यौरा

सभी विभागों से रिक्त पदों का मांगा गया ब्यौरा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए खाली पदों का नए सिरे से ब्यौरा मांगा गया है इस सन्दर्भ में विशेष सचिव अरविन्द मोहन चित्रांशी ने सभी विभागों के प्रमुखों को पत्र जारी किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकारी विभागों में समूह ‘घ’ तक के रिक्त पदों का ब्यौरा नए सिरे से तैयार करने की दिशा में काम शुरू हो गया है। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल ने शुक्रवार को इस संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी। कार्मिक विभाग ने सरकारी विभागों में समूह घ तक के पदों का ब्यौरा जुटाने के लिए सभी विभागों के प्रमुख सचिव व सचिव को पत्र भेजकर रिक्तियों के बारे में जानकारी मांगी है। इसमें राज्य सरकार के अधीन सभी विभागों में समूह क, ख, ग व घ के पदों के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई है। इसमें पूछा गया है कि उनके यहां इस संवर्ग में कितने पद सृजित हैं और इसमें कितने भरे और कितने खाली हैं। विभागों के रिक्त पदों की जानकारी मिलने के उपरांत युद्ध स्तर पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी जिससे अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।