Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिषदीय विद्यालयों के डीसीएफ प्रपत्रों की फीडिंग के लिए जारी हुए सख्त दिशा-निर्देश

परिषदीय विद्यालयों के डीसीएफ प्रपत्रों की फीडिंग के लिए जारी हुए सख्त दिशा-निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने सभी विद्यालयों के यू०डायस प्लस के अंतर्गत डीसीएफ प्रपत्रों की फीडिंग से संबंधित समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रपत्रों की फीडिंग के कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के साथ ही साथ ही यह भी कहा है कि सर्वप्रथम उन विद्यालयों की फीडिंग कराएं जो संविलियन के अंतर्गत नहीं आते हैं अथवा जो विद्यालय सिंगल हैं, उसके उपरांत उन विद्यालयों को फीड कराएं जो विद्यालय संविलियन हो चुके हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि मान्यता प्राप्त विद्यालयों के भी डीसीएफ प्रपत्र प्राप्त कर फीड करायें। यदि यू०डायस प्लस डीसीएफ फीडिंग से संबंधित तकनीकी समस्या आये तो एम०आई०एस०इंचार्ज राजीव कुमार के मो०नं० 8765959708 से संपर्क कर समस्या का निस्तारण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
क्या है यू० डायस प्लस-यू-डाइस प्लस का मकसद जिलेभर के कक्षा पहली से 12वीं तक के स्कूलों का समग्र डेटा संकलित कर एक विशेष सॉफ्टवेयर में फीड किया जाता है ताकि भारत सरकार का मानव संसाधन विकास मंत्रालय जब भी अधोसंरचनात्मक, शैक्षणिक उन्नयन के संबंध में कोई कार्ययोजना बनाये तो संबंधित स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर वे सुविधाएं स्वीकृत की जा सकें।