इस हमले में इलाज को ले जाते वक्त एक की मौत दो गंभीर, घायल हुआ
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। पिपरी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में नलकूप से घर वापस आ रहे तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई है जिससे तीनो लोग गंभीर घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही एक व्यक्ति की मौत हो गई है दो लोग गंभीर घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए इलाहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कोरोनावायरस की महामारी के बाद बनाए गए तमाम नए नियम कायदे के चलते गोलीबारी से घायल लोगों को ठीक से इलाज नहीं मिल पा रहा है सूचना पाने के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के विजय कुमार यादव अपने पिता राम सिंह और ननकू के साथ नलकूप से घर वापस लौट रहे थे जैसे ही वह नलकूप से कुछ आगे बढ़े कि पहले से घात लगाए आधा दर्जन लोगों ने विजय उनके पिता और ननकू को घेर लिया लाठी-डंडे से हमलावरों ने उन तीनों पर हमला कर दिया लगातार फायरिंग कर घर जा रहे विजय आदि लोगों को छलनी कर दिया गया हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गए।
आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस के साथ साथ घायलों के परिजनों को दिया मौके पर घायल के परिजनों और पुलिस पहुंची हैं और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए हैं लेकिन रास्ते में ही विजय कुमार यादव की मौत हो गई है अन्य दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन कोरोनावायरस की महामारी के बाद केंद्र सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन और शोषण डिस्टेंसिंग अस्पतालों में इलाज के समय चिकित्सकों कर्मचारियों को तमाम तरह के नियमों के पालन करने का निर्देश दिए जाने के बाद तमाम अस्पताल इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए हैं जिससे घायलों को इलाज नहीं मिल रहा है घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे हैं और घटना की छानबीन में लगे है।