Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों को बतौर होमवर्क पौधे लगाने और उनकी देखभाल के लिए किया प्रेरित

गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों को बतौर होमवर्क पौधे लगाने और उनकी देखभाल के लिए किया प्रेरित

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने बताया कि पौध रोपण को बढ़ावा देने और इसमें लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मुहिम शुरू की गई है । अभियान के तहत घरों में जड़ी बूटी युक्त पौधे, इंडोर पौधे, किचन गार्डन, बालकनी गार्डन को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मई और जून माह में गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों को बतौर होमवर्क पौधे लगाने और उनकी देखभाल के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसके बाद एक जुलाई से शुरू होने वाले पौध रोपण अभियान से इस अभियान को जोड़कर मुहिम को धार दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान में पौधों की जियो टैगिंग की जाएगी। सबसे अच्छा काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र छात्राओं और नागरिकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मंगलवार को शुरू किए गए अभियान का आगाज पौध रोपण के साथ हुआ। जिसमें ब्रांड एंबेसडर अंजू यादव, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सिकंदरादित्य, प्रोजेक्ट एनालिस्ट आशीष सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर सहायक अध्यापक अनुजा, आंगन बाड़ी कार्यकत्री लक्ष्मी गुप्ता, सहायिका कैशर जहां, शिक्षा मित्र हरीश कुमार, उमा मौर्या, राजू कुमार, नौशाद अली, संतोष कुमार, इस्तियाक अहमद आदि मौजूद थे।