Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोकसभा चुनाव: चौराहों पर एफएसटी/एसएसटी की टीम ने वाहनों की चेकिंग की

लोकसभा चुनाव: चौराहों पर एफएसटी/एसएसटी की टीम ने वाहनों की चेकिंग की

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल रायबरेली के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी डलमऊ द्वारा क्षेत्र में एफएसटी/एसएसटी की टीमों को भी चेक किया जा रहा है तथा क्षेत्राधिकारी स्वयं भी निरंतर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये हुए हैं। इसके साथ ही चेकिंग हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे हैं। वहीं लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत ऊंचाहार क्षेत्र में एफएसटी/एसएसटी टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में चेकिंग की जा रही। संदिग्ध वाहनों पर यह नजर रख रही है। परंतु इस दौरान देखा जा रहा है कि कुछ चीजों में ढिलाई भी बरती जा रही है, जबकि प्रशासन द्वारा ढील दिए जा रहे इन वाहनों पर भी नजर रखने की जरूरत है। वहीं आज ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर शारदा सहायक नहर पर लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में लगी एफएसटी/एसएसटी टीम ने आवागमन करने वाले कई वाहनों की चेकिंग की, परंतु सामने खड़ी रहने वाली और मार्ग से गुजर रही आपातकालीन सेवाओं में शामिल बंद चार पहिया वाहन की चेकिंग नहीं की गई। इस पर सामाजिक लोगों का कहना है कि क्षेत्र में निःसंकोच गांव-गांव, नगर-नगर घूमने वाली आपातकालीन सेवाओं पर भी प्रशासन को पैनी नजर रखनी चाहिए। वहीं ऊंचाहार क्षेत्र की एनटीपीसी चौकी इंचार्ज प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि हमें जिन वाहनों पर संदेह होगा, हम उनकी अवश्य चेकिंग करेंगे। साथ ही क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु हमारे द्वारा समय-समय पर निरंतर चेकिंग की जाती है।