Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने से मचा हड़कंप, गांव किया गया सील

कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने से मचा हड़कंप, गांव किया गया सील

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा मदारपुर स्थित अपने घर पहुंचे व्यक्ति की देर रात कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर जिम्मेदार लोगों के हाथ पैर फूल गए। कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर मिलते ही शनिवार सुबह से ही एसडीएम मैथा समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गांव में डेरा जमा लिया। मदारपुर गांव ने कोरोना पॉजिटिव पहुंचने पर पूरे गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है। वही पूरे गांव को सेनीटाइज करवाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को उपचार के लिए गजनेर सीएचसी अस्पताल भेज दिया गया है जबकि उसके परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन करने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है। मदारपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव के मिलने से ग्रामीणों के बीच जबरदस्त भय व्याप्त हो गया है। ग्रामीण अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है। शनिवार को मदारपुर गांव में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि बीती 31 मई को दिल्ली से 9 प्रवासी मजदूरों का ग्रुप शिवली स्थित विदेह मैरिज हॉल मैं बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। उक्त ग्रुप में मैथा तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा मदारपुर निवासी कुंवर सिंह पुत्र बादशाह एवं उनकी पत्नी संध्या तथा पुत्री निहारिका एवं पुत्र निकुंज शामिल थे। उक्त चारों लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था शुक्रवार को कुंवर सिंह की पत्नी पुत्री एवं पुत्र की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन कुंवर सिंह की जांच रिपोर्ट नहीं आ सकती थी। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर से कुंवर सिंह के परिवार के साथ उसको भी छोड़ दिया गया था। लेकिन देर रात कुंवर सिंह की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिम्मेदारों के हाथ पैर भूल गए और शनिवार सुबह ही एसडीएम मैथा राम शिरोमणि, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर बी पी सिंह, खंड विकास अधिकारी सच्चिदानंद, शिवली कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर एवं डॉक्टर सिद्धार्थ पाठक स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मदारपुर गांव पहुंच गए और पूरे गांव की सीमाओं को सील कर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। गांव में बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। एसडीएम मैथा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव कुंवर सिंह को उपचार के लिए गजनेर भेजा गया है जबकि उसके परिवार के अन्य लोगों को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। गांव को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया जा रहा है।