शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जहाँ एक ओर सरकार कोरोना को लेकर ठोस कदम उठा रही है वही शिवली कोतवाली के अंदर कराए जा रहे निर्माण कार्य एवं परिसर की सफाई में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद भी कोतवाली परिसर में लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग के कार्य करते देखे गए वही किसी ने मास्क का इस्तेमाल करना उचित नही समझा। दूसरों को नियम का पाठ पढ़ाने वाले खुद ही नियमो की धज्जियां उड़वाते देखे जा रहे जबकि सरकार ने गाइडलाइन में साफ तौर पर मास्क पहनना ओर सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए अपील कर रही है। वही कोतवाली शिवली में नियमो को धता बताकर जान जोखिम में डलवाकर कार्य को कराया जा रहा है। आखिर किसी को किसी तरह की समस्या होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ये सवाल खड़ा हो गया है कि इतनी बड़ी चूक आखिर क्यों कि जा रही इसका जिम्मेदार कौन है?