Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने किया तहसील का निरीक्षण

डीएम ने किया तहसील का निरीक्षण

2017.03.27 07 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश के नये मुखिया महन्त आदित्यनाथ योगी के फरमान के बाद सरकारी कार्यालयों में विशेष साफ सफाई व कार्य पूर्ण को लेकर आज जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह द्वारा तहसील का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची रही। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आज तहसील सदर स्थित एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, नजारत, रजिस्ट्री कार्यालय आदि में जहां साफ सफाई का जायजा लिया वहीं अभिलेखों, रजिस्टरों का भी चैक किया और अधीनस्थों को साफ सफाई आदि के विशेष निर्देश देते हुए स्वच्छता पर जोर देने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर राकेश गुप्ता, तहसीलदार कमलेश गोयल के अलावा तहसील स्तर के अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।