Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका ने कराया सैनिटाइजर का छिड़काव

नगर पालिका ने कराया सैनिटाइजर का छिड़काव

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के मोहल्ला रूकनपुर मढैया में एक महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद मोहल्ले मे हडकंप मच गया। नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ स्वास्थ विभाग कि टीम ने मौहल्ले में पहुॅचकर गलियों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। वहीं मोहल्ले वासियों की थर्मल स्केनिंग कराई गई हैं। साथ ही लोगों को घरों में रहने की अपील की।
मोहल्ला रूकनपुर मढैया में एक महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार के निर्देशन में सफाई निरीक्षक दिनेश कुमार व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर्मचारियों के साथमोहल्ले में पहुॅचकर गलियों में सैनिटाइजर का छिडकाव कराया। इसके साथ ही उन्होने लोगों को घरों में रहने की अपील की। उन्होने कहा किइमरजेंसी में यदि अपने घरों में निकले तो मास्क का प्रयोग करें। वहीं घरों में रहकर समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें। उन्होने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है। आप लोग घरों में रहे और अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहे।