Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » योगी सरकार में चारों तरफ अराजकता का माहौल: कमलेश गोंड

योगी सरकार में चारों तरफ अराजकता का माहौल: कमलेश गोंड

ज्ञानपुर/भदोही, योगेश चौधरी। बहुजन समाज पार्टी सोनभद्र के जिलाध्यक्ष कमलेश गोंड ने एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, अपराध, जंगलराज का माहौल बन गया है।
लोगो की उम्मीद अब केवल बसपा सुप्रीमो मायावती जी से ही है। कहा कि योगी सरकार प्रवासी मजदूरों, बेरोजगारों को रोजगार देने मे भी नाकाम रही भाजपा की योगी सरकार मंे भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा को पार कर चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया की प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में विफल है। कानून ब्यवस्था पूरी तरह से धवस्त है उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव सिर्फ और सिर्फ विकास और चुस्त दुरुस्त प्रशासन कायम रखने पर ही लड़ेगीं। हम सभी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह भरोसा है कि एक बार फिर प्रदेश में बहन मायावती जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार अवश्य बनेगी। इस के लिए चाहे हम सभी कार्यकर्ताओं को घर घर जाना पढे हम बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को हर घर पहुचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश मे बहुजन समाज पाटी की सरकार जी तो पूरे प्रदेश के अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गये या फिर जेल के सलाखों मे थे। बसपा सुप्रीमो मायावती जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का चैमुखी विकास हो रहा था चाहे कांशीराम शहरी आवास हो आगरा से दिल्ली तक एक्सप्रेसवे बहुजन समाज पार्टी के ही सरकार मे बना था। नोएडा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का इनडोर स्टेडियम भी बहन जी ने ही बनवाया था। हर जिले हर गांव में सफाईकर्मियों की नियुक्ति भी बसपा शासन मंे ही हुआ था। इसी तरह हर विभागों में सरकारी नियुक्तियों का रिकॉर्ड बहुजन समाज पाटी के ही सरकार में कायम है जिसमें शिक्षक भर्ती, पुलिस, महकमा, समेत तमाम नौकरियों को देने का काम बसपा सरकार ने ही किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से प्रदेश में योगी सरकार बनी है तभी से हर विभागों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार शुरू हो गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि नौकरशाही मुख्यमंत्री जी के उपर पूरी तरह से हावी हो गये है और यही कारण है कि आज हर विभाग में मनमानी तरिके से बिना सुविधा शुल्क के लिए कोई भी काम नहीं हो रहा है। उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी के एक एक कार्यकर्ता बहन जी को पाचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए जी जान से जुट जाए और बसपा सुप्रीमो मायावती के शासन प्रशासन बसपा सरकार मे ही चुस्त दुरुस्त रहने का प्रचार प्रसार करे और योगी सरकार के गलत नितियों का विरोध करे ताकि आनेवाले समय में एकबार फिर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाई जा सके।