Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बकरीद को लेकर थाना परिसर में हुई शांति कमेटी की बैठक

बकरीद को लेकर थाना परिसर में हुई शांति कमेटी की बैठक

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। वैश्विक महामारी को देखते हुए एक तरफ जहा धर्मगुरु कुर्बानी के पर्व ईद-उल-अजहा बकरीद को सादगी से मनाने की अपील कर रहे है। वही जिला प्रशासन ने शासन द्वारा जारी प्रोटोकॉल को पूरी तरह पालन करवाने के लिए धर्मगुरूयो के साथ थाना परिसर मे शारीरिक दूरी बनाकर शान्ति कमेटी की बैठक कर नियमानुसार ही पर्व मनाने का निर्देश दिये।
शनिवार दोंपहर को उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु प्रभा सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक से पहले सभी का थर्मल स्केनिंग कराया गया। इस दौराननगर के मुस्लिम धर्मगुरू और संभ्रांत लोगों की उपस्थिति रही। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि हर वर्ष हम पर्वों का आयोजन अपने मन मुताबिक करते है, लेकिन इस वर्ष सम्पूर्ण विश्व के ऊपर खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में जीवन बचाने के लिए हम सबको प्रयत्नशील रहना चाहिए। कोशिश की जाने चाहिए कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक ही हम कोई भी क्रियाकलाप करें। ऐसे में जरुरी है कि नमाज पांच लोग ही अदा करें, इस वर्ष कुर्बानी घरों में ही दे। उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह ने नगर पालिका तथा बिजली विभाग को आदेश देते हुए कहा कि इन त्योहारों पर साफ-सफाई, पानी, बिजली की आपूर्ति की कमी ना होने पाए और उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की। बैठक में थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर, चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद, मौलाना हबीब अशरफ, हाफिज सलीम कादरी, साजिद खान,इसरार कुरैशी, इसरार बब्बू, हरदयराम यादव, दिनेश यादव, मौलाना मु शाहिद, दाऊद खान, रफीक अहमद, आसिफ के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।