रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत। रसूलाबाद क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को नाग पंचमी के दिन गांव के बाहर देवस्थान पर नाग नागिन का जोड़ा देखकर लोगों ने चमत्कार माना इसकी खबर क्षेत्र में कई जगह फैल गई। जिसको देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया और देखते ही देखते ढोल नगाड़े बजने लगे, कोई शिव का रूप तो कोई भगवान का चमत्कार मान रहा था। सुबह से लेकर शाम तक लोगों का आने जाने का तांता लगा रहा।
रसवल रावत गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुड़िया पीटने बच्चे तालाब किनारे पहुंचे। जहां गुना बाबा नाम से मशहूर स्थान पर पेड़ के नीचे नाग नागिन का जोड़ा वहां पहले से बैठा था। जिसके बाद घबराए बच्चों ने इसकी सूचना गांव में आ कर परिजनों दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने जब नाग और नागिन को स्थान पर देखा तो नागपंचमी होने के कारण लोग भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगे। अचानक दोनो के दर्शन कर लोग उसे चमत्कार मानने लगे। देखते ही देखते वहां सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। दूध और फूल के साथ रूपए की चढ़ावा शुरू हो गया। कुछ समय पश्चात आसपास गांव की महिलाओं ने पहुंचकर ढोलक मजीरा से गायन शुरू कर दिया। नाग पंचमी के अवसर पर पूरा दिन रसवल रावत गांव चर्चा का विषय बना रहा। देखते ही देखते शाम तक वहां सैकड़ों से हजारों की भीड़ पहुंच गई और उस देव स्थान पर मौजूद नाग और नागिन से अपनी मन्नतें मांगने लगे। गांव के लोगों ने बताया कि सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक लगभग दस हजार से ज्यादा लोग नाग और नागिन के दर्शन करके जा चुके थे लेकिन फिर भी लगभग हजारों की भीड़ वहां देखी जा सकती थी।