रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत। कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान जनपद की समस्त विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में लाउडस्पीकर सहित अन्य संचार के माध्यमों से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। वही नियमों का उलंघन करने वालों पर जुर्माना वसूला जाएगा।
जनपद के मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानंद की अध्यक्षता में सहायक विकास अधिकारी पंचायत दिनेश पांडेय, पंचायत सचिव मो जावेद, प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह गौर द्वारा कोरोना वायरस व संचारी रोग से बचाव सम्बंधित जानकारी देने के लिए सिमरामऊ ग्राम पंचायत में वाहन के माध्यम से गली गली घूम कर मास्कए सेनेटाइज व साबुन से हाथ धोने आदि जानकारियां प्रचार वाहन के द्वारा गांव वालों को दी गई। साथ ही लोगों को बताया गया कि 2 गज की दूरी फेस मास्क है जरूरी। यानी कहीं भी किसी से यदि आप मिले तो 2 गज की दूरी बनाकर ही बातचीत करें और चेहरे को कपड़े या फेसमास्क से अवश्य ढकें। समझाने के बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति नियमों का उलंघन करते हुए पाया जाता है तो उसे दण्डित किया जाएगा।वहीं अपौना में प्रधान शशिकान्त शुक्ला, निगोहिया में प्रधान सर्वेन्द्र सिंह के की मौजूदगी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रचार प्रसार किया गया। कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो राजेश को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है।