Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारोत्तोलन संघ के संरक्षक बने अनूप सचान

भारोत्तोलन संघ के संरक्षक बने अनूप सचान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में खेलों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर कानपुर देहात भारोत्तोलन संगठन का गठन किया गया। कानपुर देहात डिस्ट्रिक्ट वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन का निर्माण जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान करने के बाद तथा उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ तथा खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त उत्तर प्रदेश वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा एफिलेटेड संगठन का निर्माण किया गया। वर्तमान में जनपद के युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता लाने तथा खेलों से संबंधित प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने तथा वेटलिफ्टिंग में चयनित प्रतिभाओं को प्रादेशिक तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग के उद्देश्य से संकल्पित इस संगठन ने संरक्षक के तौर पर जनपद के ही समाजसेवी अनूप कुमार सचान को संरक्षक के तौर पर मनोनीत किया है। संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह तथा महासचिव डॉ सुनील कुमार यादव व कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से संगठन के संरक्षक के पद पर अनूप कुमार सचान का मनोनयन करते हुए पत्र जारी किया है। पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से वक्तव्य देते हुए कहा है कि संगठन में आपका खेल के प्रति लगाव व प्रतिबद्धता देखते हुए आपको यह दायित्व प्रदान करते हुए हम सभी को हर्ष हो रहा है तथा संरक्षक के रूप में आपके पदभार ग्रहण करने पर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मनोनयन की सूचना पर उन्हें बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक अधिवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष एड आसिम खान व पुखरायां नगर के एशियन पब्लिक स्कूल के निदेशक मनीष श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए कहा कि जनपद में भारोत्तोलन संगठन में पुखरायां कस्बे के निवासी ने संरक्षक बन कर हम सभी का मान बढ़ाया है। अब ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी भारोत्तोलन विधा में आगे आने का मौका मिलेगा।