Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मर्तोलिया ग्रुप बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के कार्यालय का फीताकाटकर हुआ शुभारंभ

मर्तोलिया ग्रुप बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के कार्यालय का फीताकाटकर हुआ शुभारंभ

2017.03.30 01 ravijansaamnaजिला प्रशासन व प्रदेश सरकार के नियमों को ध्यान रखकर करें कार्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माती सिविल लाइन स्थित जिला न्यायालय के सामने सर्वजन सुखाय फ्री होल्ड आवासीय योजना को ध्यान में रखकर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत्सर 2074 के शुभ अवसर के द्वितीय दिवस पर एक निजी बिल्डर्स मर्तोलिया ग्रुप बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स द्वारा अपने कार्यालय, भूमि पूजन आदि कार्यो का शुभारंभ का वैदिक मन्त्रोउच्चारण व सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा फीता काटकर कराया तथा उपस्थिजनों को शुभकामनायें दी। इस मौके पर कहा गया कि फ्री होल्ड आवासीय योजना के तहत निजी संस्थाओं द्वारा सस्ते दरों या किस्तों पर जो प्लाट बिक्रेय किये जाने का जो कार्यक्रम है उसमें जिला प्रशासन के साथ ही प्रदेश सरकार के नियमों का किसी भी दशा में उल्लंघन या अनदेखी न हो साथ ही पूरी तरह से कार्य पारदर्शी व ईमानदारी के साथ हो। प्लाट बेचने से पूर्व विक्रेता और क्रेता को प्लाट संबंधी पूरी जानकारी स्पष्ट रूप से देकर उसमें आत्मविश्वास पैदा करें व विश्वास को प्रत्येक दशा में बनाये रखे क्योकि किसी भी कंपनी का ग्राहक व उपभोक्ता उसका भगवान तुल्य होता है। उन्होंने कहा निजी बिल्डर्स व डेवलपर्स साफ सफाई स्वच्छता आदि प्रदेश व देश की लोकप्रिय सरकार के संकल्पों, जनहित व विकास के कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देकर उसका अनुपालन करें। मर्तोलिया ग्रुप बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के प्रबन्धक अनिल तिवारी ने बताया कि माती कार्यालय में 25 प्रतिशत की धनराशि जमा कर के अपने सपनों का घर आमजन को देने की योजना है। जिसमें पूरी तरह से पारदर्शिता, ईमानदारी को देखने के साथ ही सरकार के नियमों की किसी भी दशा में कंपनी अव्हेलना नही करेंगी। मान्यवर काशीराम प्लाट के बगल में तथा नवोदय विद्यालय नबीपुर में मात्र 25 प्रतिशत जमा कराके सस्ते दरों पर प्लाट बिक्रेय किये जायेंगे। इस मौके पर विरेन्द्र पाण्डेय, होरीलाल, आरके दीक्षित, वीके त्रिपाठी, सविता सिंह, श्यामू कश्यप, कुलदीप सिंह, आशीष तिवारी, संतोष कुमार वर्मा, पी कटियार आदि सहित मर्तोलिया ग्रुप बिल्डर्स एवं डेवलपर्स कंपनी के सदस्य भी उपस्थित रहे।