सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। राशन विक्रेताओं के सासनी में घरेलू कनेक्शन कमर्शियल कराए जाने को लेकर राशन विक्रेताओं में रोष व्याप्त हैं, अपने काॅमर्शियल कनेक्शनों को पुनः घरेलू कनेक्शन में बदलवाने के लिए राशन डीलरों ने एक्सईएन को एक ज्ञापन दिया है।
शुक्रवार को सौंपे ज्ञापन में राशन डीलरों ने कहा है कि विद्युत विभाग द्वारा खुलेआम राशन डीलरों का शोषण किया जा रहा है। सासनी में राशन विक्रेताओं के घरेलू कनेक्शनों को काॅमर्शियल कर दिया गया हैं जब कि उत्तर प्रदेश में कहीं और ऐसी स्थिति पैदा नहीं हुई है। ज्ञापन में कहा है कि इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से मुख्मंत्री को भी अवगत करा दिया गया था। उसके बाद आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। डीलरों ने कहा है कि आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसियेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ इस का भरजोर विरोध करती है। डीलरों ने ज्ञापन में कहा है, कि यदि उनकी समस्या का समाधान 15 दिन में नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान भगवान सिंह, मनालपाल सिंह, श्रीकृष्ण वर्मा, अमीना बानो, कैलाश चंद्र, मलखान सिंह, विजय यादव, गीतम सिंह, वेदपाल कनाडिया, प्रेमशंकर, राजू सिंह, शिवराज सिंह, रामबाबू, उपेन्द्र सिंह, बाबूलाल, फूलवती, सुमन देवी आदि दर्जनों राशन डीलर मौजूद थे।