हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सि0 राऊ ने बताया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, इलाहाबाद द्वारा इण्टरमीडिएट परीक्षा अधिनियम-1921 के अन्तर्गत निर्मित अध्याय-12 के विनियम 17(7) अध्याय चौदह के विनियम-2 में किये गये संशोधन की दिनांक 19 मार्च, 2016 के राजकीय गजट में प्रकाशित करायी गयी विज्ञप्ति संख्याः परिषद-9/1103, दिनांक 18 मार्च, 2016 में यह व्यवस्था स्थापित कर दी गयी है कि कक्षा-8 उत्तीर्ण अभ्यर्थी आई0टी0आई0 (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) उत्तीर्ण करने पर कक्षा-10 के समकक्ष, कक्षा-10 उत्तीर्ण अभ्यर्थी आई0टी0आई0 (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) उत्तीर्ण करने पर कक्षा-12 के समकक्ष होगा। यदि अभ्यर्थी व्यक्तिगत रूप से हिन्दी विषय की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने पर परिषद की कक्षा-10 एवं कक्षा-12 के समकक्ष उत्तीण माने जायेंगे। उपरोक्त प्रभावी व्यवस्था से प्रशिक्षार्थी को आई0टी0आई0 के साथ-साथ कक्षा-10 एवं कक्षा-12 की शैक्षिक योग्यता का लाभ प्राप्त होगा। जिससे भविष्य में उच्च शिक्षा की ओर अथवा रोजगार की ओर जैसा उचित समझे जाने का विकल्प चुन सकते हैं।
राजकीय/निजी आई0टी0आई0 में प्रवेश सत्र 2020-21 के प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट [ http://www.scvtup.in/ को खोलना होगा तथा उस पर बने हुए लिंक online Submission of Application for Admission for Session 2020.21 पर क्लिक कर पहले अपना फार्म भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 23 अगस्त, 2020 रात्रि 12ः00 बजे तक निर्धारित की गयी है।