Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वॉल्वो बस डिवाइडर से टकराई, एक की मौत

वॉल्वो बस डिवाइडर से टकराई, एक की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगला खंगर क्षेत्र के अन्तर्गत प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही डबल डेकर वोल्वो बस डिवाइडर पर बने संकेत सूचक से जा टकराई। डिवाइडर पर चढ़ने के बाद टकराई बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। जबकि पांच यात्रियों की गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं बस के ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाद में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम एवं यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंच गए तथा घायलों को तुरंत जिला संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद लेकर पहुंचे। जहां सभी घायलों का इलाज किया गया।
शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर फीरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के अन्तर्गत 68 किलोमीटर माइल स्टोन के नजदीक चालक को नींद की झपकी आ जाने से तेज रफ्तार वॉल्वो डबल डेकर बस डिवाइडर के बीच लगे संकेतक पिलर से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सो रहे यात्री सीट से नीचे गिर गए। बस में 57 यात्री सवार थे। हादसा होते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने पुलिस को सूचना देकर यात्रियों को निकालना शुरू किया। वहीं एएसपी डॉक्टर ईरज राजा सहित पुलिस फोर्स पहुंच गया। घायलों को एम्बुलेंस से शिकोहाबाद संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजा। जहां से पांच की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद और सैफई मिनी पीजीआई रैफर कर दिया। जहां सैफई में इलाज के दौरान 50 वर्षीय चालक मुख्तार अली निवासी सोनिल विहार, दिल्ली की मौत हो गई। वही प्राथमिक उपचार के बाद मामूली घायल यात्रियों को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। एएसपी डॉ ईरज रजा का कहना है कि प्रथम दृष्ट्यता ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ। डबल डेकर बस में गंभीर घायलों में शिवांश (5 बर्ष), प्रमोद कुमार वर्मा (45) बचिया दीवान थाना लालगंज प्रतापगढ़, दयाशंकर यादव (40) निवासी अठपुर सोना प्रतापगढ़, राजकुमार गिरी (50) निवासी अमिता विहार कॉलोनी कर्बला नगर दिल्ली, राजन मिश्रा निवासी अमेठी हैं। हादसे में अन्य घायल एसके सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप, रेनू पत्नी महेंद्र प्रताप निवासी कल्याणपुरी दिल्ली, संतोष निबासी बसिया दीवान खंडवा थाना लालगंज प्रतापगढ, रामकली पत्नी राधेश्याम निवासी प्रतापगढ, प्रमोद और सतीश निवासी प्रतापगढ, शबनम निवासी बरियारपुर अमेठी, राजन निवासी अमेठी आदि घायल हुए हैं ।