Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाकी का साया कोरोना के खौफ के साये में अलविदा की नमाज

खाकी का साया कोरोना के खौफ के साये में अलविदा की नमाज

सिरसागंज/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कोरोना वायरस के लिए जारी लाॅक डाउन के खौफ से मस्जिदों और ईदगाहों पर नमाज नहीं अदा नहीं हो सकी। लोगों ने घरों में ही नमाज पढकर मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की। मस्जिदों और ईदगाह पर पुलिस का कडा पहरा रहा।
ईद की नमाज एकसाथ ईदगाह पर पढने पर कोरोना वायरस के फैलने के भय को देखते हुए मस्जिदों और ईदगाह पर पुलिस का कडा पहरा रहा। लोगों ने घर में ही नमाज  कर मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की। एसएचओ अश्वनी कौशिक ने बताया, कि ईद और रक्षा बंधन से पूर्व प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की बाजार में पुलिस द्वारा मुनादी कर दी गई थी। जिससे लाॅक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन सही तरीके से हो सके। कस्बा की जामा मस्जिद, नूरी मस्जिद, शाह बिलाली मस्जिद, बिजलीघर मस्जिद के साथ गांव में भी मस्जिदों पर पुलिस तैनात की गई। जिससे काई भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंस तथा लाॅक डाउन के दौरान जारी प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना न कर सके। नमाज के बाद कुर्बानी का दौर भी घरों में चला। मुस्लिमों ने सोशल डिस्टेंस के साथ ईद मुबारकबाद दी और दुआ की। एसएचओ नेबताया कि रक्षा बंधन के दिन मिठाई की दुकान और राखी की दुकान खोलने के आदेश हैं जिसका पालन न करने वाले पर कडी कार्रवाई की जाएगी।