Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंप आॅपरेटर्स पहुंचे थाना दिवस

पंप आॅपरेटर्स पहुंचे थाना दिवस

2017.04.01 09 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने थाना दिवस के अवसर पर नगर क्षेत्र के थाना रामगढ में लोगों की जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान एसएसपी अजय कुमार भी मौजूद रहे। थाना दिवस के अवसर जिलाधिकारी और एसएसपी ने थाना रामगढ पहुंच कर लोगों और फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस दौरान नगर निगम में बतौर पंप आॅपरेटर्स के रूप से कार्य करने वाले दर्जनों आॅपरेटर्स डीएम से मिले। बताते चलें कि गत वर्ष पूर्व तक नगर निगम में बतौर पंप आॅपरेटर्स का कार्य करने वाले दर्जनों आॅपरेटर्स की दोबारा बहाली के लिए जिलाधिकारी ने डीएम से गुहार लगाई। लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण जिलाधिकारी ने कोर्ट का निर्णय आने की प्रतीक्षा करने की बात कही। पंप आॅपरेटर्स की ओर से डीएम ने मिलने गए विशाल दीक्षित आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएम ने इस संबंध में कोर्ट के आदेशों का अक्षरश पालने कराने का आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी से मिले प्रतिनिधि मंडल में नवीन यादव, आसवेद्र पचैरी, प्रमोद सविता, धर्मेद्र चतुर्वेदी, राजा बाबू, योगेश उपाध्याय, सुभाष, धीरेद्र शर्मा, बंटू बाल्मीकि और नीरज यादव आदि शामिल थे।