Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब बंदी न होने तक आंदोलन की चेतावनी

शराब बंदी न होने तक आंदोलन की चेतावनी

शराब को लेकर महिलाओं ने की नारेबाजी

शराब के विरोध में आधी आबादी लामबंद, शराब में लगाई आग, तोडफ़ोड़
पचोखरा क्षेत्र में शराब की दुकानें बंद कराने को महिलाओं का प्रदर्शन
शराब पीकर पतियों द्वारा पीटे जाने से आहत हैं महिलाएं
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में महिलाओं ने शराब बंदी को लेकर जमकर हंगामा किया। दुकानों में तोडफ़ोड़ के साथ ही शराब को आग लगा दी। महिलाओं के उग्र रूप को देख शराब विक्रेता दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। महिलाएं देर शाम तक दुकानों पर लाठी-डंडे लेकर जमीं रहीं। महिलाओं के उग्र रूप को देख दुकानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव एटा (सलेमपुर) में आज दोपहर तीन दर्जन भर से अधिक महिलाएं हाथों में लाठी-डंडे लेकर शराब की दुकानों पर पहुंच गई। महिलाओं के आक्रोश को देख ठेका संचालक शराब की दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। महिलाओं ने खिड़की तोड़कर अंग्रेजी शराब की दुकान में रखी शराब की बोतल निकाल लीं और उनमें आग लगा दी। वहीं देशी शराब की दुकान को भी तोडऩे का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सकी। इस दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। महिलाओं का आरोप है कि उनके पति रोज शाम को शराब पीकर घर लौटते हैं। घर आने के बाद शराब के नशे में पत्नी और बच्चों को मारते पीटते हैं। ऐसा एक दिन नहीं बल्कि रोज होता है। कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की लेकिन शराब की दुकानें बंद नहीं कराई गईं। महिलाओं ने गांव में शराब की दुकान न चलने की चेतावनी दी है। वहीं दूसरा मामला पचोखरा क्षेत्र के ही गांव तारानगर का है। जहां महिलाओं ने शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में हंगामा किया। महिलाओं का कहना है कि अभी तक गांव में एक ही शराब की दुकान थी अब दूसरी नई दुकान खुल रही है। इस गांव में अब एक भी शराब की दुकान नहीं चलने देंगे। यहां भी महिलाओं ने जमकर हंगामा किया।