Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो माह से लापता राजू का बेसुराग

दो माह से लापता राजू का बेसुराग

परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के भरत नगर से गायब युवक को दो माह बाद भी कही पता नही चला। युवक के परिजनों की माने तो पुलिस को सूचना के बाबजूद प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पा रही है। उत्तर क्षेत्र के भरत नगर निवासी राजू पुत्र रामसिंह विगत 20 फरवरी 2017 को अपने घर के पास से अचानक गायब हो गयी। परिजनों ने उसको सभी जगह रिस्तेदारियों में तलाश ने के बाद कही पता नही चला तो इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस द्वारा गुमशुदी दर्ज तो कर ली गयी, लेकिन गायब युवक का आज तक पता नही चला। पीड़ित परिजन युवक की तलाश में दर-दर भटक रहे है।