फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नारखी के ग्रांव गढ़ी हंसराम में सोमवार को एक लाख लीटर क्षमता वाले एक अवर जलाशय, एक डीप बोर नलकूप एवं 25 हजार लीटर क्षमता का भूमिगत जलाशय के निर्माण हेतु नगर विधायक एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष ने भूमि पूजन कर आधारशिला रखी।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के प्रस्ताव पर नगर विधायक मनीष असीजा ने नारखी के गढ़ी हंसराम गांव में भारी पेयजल किल्लत को दृष्टिगत रखते हुए शासन से एक पेयजल योजना बनवाई। लगभग तीन वर्षों की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को गढ़ी हंसराम गांव में 100000 लीटर क्षमता के एक अवर जलाशय, एक डीप बोर नलकूप, 25000 लीटर क्षमता का भूमिगत जलाशय, 1050 मीटर मेन राइजिंग पाइप लाइन विस्तार कार्य, 4309 मीटर डिस्टीब्यूशन पाइप लाइन विस्तार कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया। यह निर्माण कार्य 255 लाख रूपए की लागत से कराया जायेगा। भूमि पूजन के दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, ठा. राकेश सिंह, श्रीनिवास शर्मा, ठा. विजय सिंह, जल निगम ओमवीर दीक्षित मौजूद रहे।