प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा, वस्त्रोद्योग तथा एन0आर0आई0 विभाग उ0प्र0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सर्किट हाउस में शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि, पूर्वांचल विकास निधि व त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 641.47 लाख रूपये की लागत से बनायी गयी 47 सड़कों व इंटरलाकिंग के कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने विधायक निधि योजना के अन्तर्गत कराये गये प्रमुख कार्यों में न्याय विहार कालोनी में धमेन्द्र प्रताप सिंह के मकान से संगम लाल के मकान तक इंटरलाकिंग कार्य, बिरजू के घर से राजीव गुप्ता के घर से होते हुए एस0एन0 शुक्ला के घर तक सीसी मार्ग का निर्माण कार्य, देवघाट झलवा में काली माई धाम तक इंटरलाकिंग व नाली निर्माण का कार्य, न्यायनगर होलिका चैराहा से समुंदर सिंह यादव के घर तक लेपन एवं इंटरलाकिंग का कार्य कराया गया। इस तहर से विधायक निधि के अन्तर्गत 207.29 लाख रूपये की लागत से 23 सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया। इसी प्रकार से पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत हर-हर महादेव मंदिर के बगल मेन रोड से दिनेश सिंह के घर होते हुए विनोदा सिंह के घर तक इंटरलाकिंग एवं नाली का निर्माण कार्य, मनौरी में राधे गेस्ट हाउस से अजय कुमार तिवारी के घर तक इंटरलाकिंग का कार्य कराया गया। इस तरह से पूर्वांचल विकास निधि से 47.93 लाख रूपये की लागत से 6 सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया। त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत सैदरपुर गांव में ट्रांसफार्मर चौराहे से बरखण्डी महोदव मंदिर तक इंटरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य, ग्राम डाही में रावतपुर डामर रोड से खेड़ुआ डामर रोड तक लेपन स्तर का कार्य, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तियरा में खटागी तियरा स0मा0 तक लेपन स्तर का कार्य, काठ गांव में पक्की सड़क से राम बहोरे पाल के घर तक इंटरलाकिंग व नाली निर्माण का कार्य कराया गया है। इस तरह से इस योजना के अन्तर्गत कुल 386.25 लाख रूपये की लागत से 18 सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया। तीनों योजनाओं के माध्यम से कुल 47 सड़कों का निर्माण कार्य कुल 641.47 लाख रूपये के कार्य मा0 मंत्री जी के द्वारा करायें गये, जिससे शहर पश्चिमी के विकास को बल मिला है। इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप कोविड-19 महामारी के फैलने के बावजूद विकास की गति को रूकने नहीं दिया गया है, इसका प्रमाण शहर पश्चिमी में कराये गये ये निर्माण कार्य है। इसी कार्यक्रम में मंत्री जी ने दिव्यांग जगमल जी को बैसाखी अपने हाथों से भेंट की साथ ही शहर पश्चिमी के पट्टा वितरण का कार्य मंत्री जी हाथों से सम्पन्न हुआ।
Home » मुख्य समाचार » शहर पश्चिमी में 641.47 लाख रूपये लागत की 47 सड़कों के निर्माण कार्यों का हुआ लोकार्पण