Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिना नोटिस जारी किए सभी पत्रकारों को पुलिस ने ग्रुप से किया रिमूव

बिना नोटिस जारी किए सभी पत्रकारों को पुलिस ने ग्रुप से किया रिमूव

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जनपद कानपुर देहात में पुलिस द्वारा बिना नोटिस जारी किये व सूचना दिए बगैर ही कानपुर देहात के थाने के सभी डिजिटल बोलिंटर ग्रुप से जनपद के सभी पत्रकारों को अपमान के साथ रिमूव कर दिये जाने से आम जनता व पत्रकारों में उबाल आ गया है जबकि पत्रकारों के लिए सरकार अपमान करने वालों के लिए कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कर रही है क्या इस अपमान को लेकर सरकार अपने दिए गए आदेशों का पालन करेगी।
जनपद कानपुर देहात में करीब 15 थानों के डिजिटल वालंटियर ग्रुप से जनपद के सभी पत्रकारों को बिना वजह बिना नोटिस के रिमूव कर दिए जाने से एक अपने आप में सरकार के प्रति बहुत बड़ा सवाल खड़ा होता है। जिसको देखते हुए पत्रकारों व आम जनता में एक डिजिटल ग्रुप व सामाजिक ग्रुप से इस तरीके से अपमान कर निकाल दिए जाने से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।जिसको देखते हुए पत्रकारों ने जब PRO मीडिया सेल कर्मचारी से बात करनी चाही तो उन्होंने बताया कि यह ग्रुप एक डिजिटल वालंटियर जो कि मेंबर्स ग्रुप है इसमें केवल आम जनता ही रहेगी तो पुलिस द्वारा इसमें पत्रकारों को क्यों जोड़ा गया था और फिर जब निकाला गया तो बिना नोटिस के एक सम्मानित व्यक्ति को इस तरह निकाला जाना सरकार को कटघरे में खड़े करने के बराबर है। उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ पत्रकारों को सम्मान देने की बात करती है वहीं सरकार की खाकी पत्रकारो को आए दिन सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अपमान कर रही है। जिससे साफ तौर पर सिद्ध होता है की खाकी सरकार के निर्देशों का पालन नही बल्कि उल्लंघन कर रही है। जबकि कोरोना काल के समय में पीएम से लेकर सीएम तक सभी ने यह कहा था कि पत्रकारों के साथ कोई भी दुर्व्यवहार न किया जाए जबकि महामारी के समय पत्रकारों ने जान जोखिम में डालकर हर खबर को बारीकी से कवरेज कर शासन तक पहुंचाया है और आज जनपद कानपुर देहात की पुलिस उन पत्रकारों का खुलेआम अपमान कर रही है जिससे कहीं ना कहीं पत्रकारों को मानसिक प्रताड़ना हुई है।