अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। सैनी थाना क्षेत्र में इन दिनों वन माफिया बेखौफ होकर प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान कर रहे हैं। जिसमें आम, महुआ, शीशम, नीम के हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। एक तरफ सरकार पूरी तरह से वृक्षारोपण कर फल दार छाया दार पेड़ों को लगाने में भारी भरकम बजट खर्चा करती है वही सरकारी मशीनरी की मिली भगत से हरे पेड़ों के कटान जोड़ों पर हो रहे हैं।
सबसे बड़ी बात अझुवा क्षेत्र में दो आरा मशीनों का पंजीकरण है। जो कि वर्तमान में एक बंद चल रही है, वहीं तीसरी मशीन केन ग्राम सभा के एक जंगल में बेखौफ हो कर चल रही, जिसमें प्रतिबंधित पेड़ों की ही लकड़ी का टाल लगा हुआ है। वन विभाग के रेंजर अजय श्रीवास्तव से इस संदर्भ में बात करने पर रेंजर महोदय कोई जवाब नहीं दे पाये और फोन काट दिए । वहीं विभाग में ही तैनात एक कर्मचारी ने बताया, कि उक्त आरा मशीन का संचालक अवैध है, अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
आरा मशीन संचालक बेखौफ होकर आखिर किसके संरक्षण में आरा मशीन का संचालित कर रहे हैं। यदि कार्यवाही नहीं हुई तो क्षेत्र के जंगल पूरी तरह साफ हो जाएंगे।