हमीरपुर, अंशुल साहू। कुरारा क्षेत्र के गंगवा का डेरा निवासी अनुसूइया पत्नी बृजेश कुमार निषाद ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र दिया है। जिसमें बताया कि चंदूपुर निवासी खुशीराम निषाद से कृषि भूमि बीते 11 सितंबर को पंजीकृत बैनामा के जरिए खरीदी थी। जो सब रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत है। आरोप लगाया कि खुशीराम अभिलेखों में हेराफेरी कर बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है। गांव में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है और उसका नाम राजस्व अभिलेखों में अभी दर्ज नहीं हो सका है। यदि उसने केसीसी बनवा ली तो यह उसके साथ धोखाधड़ी होगी। पीड़िता ने जिलाधिकारी से बैंक अधिकारियों को केसीसी बनाए जाने पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए जाने की मांग की।