Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेरोजगारी एवं निजीकरण को लेकर समर्थ किसान पार्टी का हल्ला बोल

बेरोजगारी एवं निजीकरण को लेकर समर्थ किसान पार्टी का हल्ला बोल

कौशांबी,विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पार्टी के तमाम किसानों एवं युवाओं के साथ जिला मुख्यालय मंझनपुर में प्रदर्शन किया। पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में डायट मैदान मंझनपुर में जुटे पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल किया और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच कर महमहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विरूद्ध लाए जा रहे। तीन किसान अध्यादेश तत्काल वापस लेने, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा निजीकरण रोकने, प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को सरकारी नौकरी में पांच साल तक संविदा पर नियुक्त करने के मामले को वापस लेने, प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने एवं प्रदेश सरकार द्वारा विशेष सुरक्षा बल के गठन को रद्द करने जैसी मांगे शामिल थीं।