टूंडला/फिरोजाबाद जन सामना। कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा 17 सितंबर को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ठेला लगाकर चाॅट-पकौड़ी एवं मिठाई बेचकर विरोध किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि आज प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लम एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी के आहवान पर 17 सितंबर को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यकर्ताओं चाट का ठेला लगाकर एवं हाथों में सरकार विरोधी नारो के पंपलेट लेकर विरोध जताया। अब होगी रोजगार की बात, बहन प्रियंका की प्रतिज्ञा संविदा होगी विदा, समय पर होगी परीक्षा, नौकरी संविदा बीजेपी अलविदा आदि लिखे नारे पंपलेट हाथों में थाम कर कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। इस अवसर पर मनोज भटेले, दुष्यन्त धनगर, राकेश यादव, रवि वर्मा, आकाश यादव, संजय दिवाकर, हरीश बघेल, नितिन वर्मा और लल्लू राठौर आदि मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस महानगर द्वारा नालबंद चैराहे पर मिठाई का ठेला लगाकर विरोध किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष साजिद वेग ने कहा जब से बीजेपी सत्ता में आई है देश में बेरोजगारी बड़ी है। आज युवा बेरोजगार घूम रहा है। लेकिन एक नया फरमान आया है अब अगर नौकरी करनी है तो उसे संविदा पर 5 साल काम करना होगा। यानी अब उसे बंधुआ मजदूर के तौर पर उसे रखा जायेगा। इसी क्रम में महानगर प्रवक्ता व उपाध्यक्ष सौरव पोरवाल एवं मीडिया प्रभारी उपाध्यक्ष वकार अहमद ने कहा मोदी सरकार आज लोकतंत्र हत्या कर रही है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चांद कुरैशी एवं सेवादल शहर अध्यक्ष नुरुल हुदा लालाराइन गांधी ने कहा देश में महंगाई चरम सीमा पर है। लेकिन मोदी सरकार अपने नए नए टैक्स बढ़ाने में लगी है जिससे आज आम आदमी को परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। विरोध करने वालों में इब्ने हसन अंसारी, इमरान कुरेशी, अंकुर पंडित, कल्लू अंसारी, बकार खालिक मोहम्मद यामीन मोहम्मद अशरफ मोहम्मद अरबाज शाकिर अली मोहम्मद आफताब, अंकित शर्मा, शिवम शर्मा, अर्जुन सिंह, विवेक गोला आदि रहे।