Tuesday, November 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस को ट्रक ने मारी टक्कर, चार घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस को ट्रक ने मारी टक्कर, चार घायल

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। राजस्थान से बिहार जा रही बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हैं। जिसमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें फिरोजाबाद भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र नगला खंगर के अंतर्गत 65 किलोमीटर के समीप आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह सात बजे के करीब नागौर राजस्थान से मोतिहारी बिहार जा रही खड़ी बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस में बैठी आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। सूचना पुलिस को कर दी गई। वहीं सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव करते हुए गंभीर घायल हुए लोगों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं घायल अर्जुन पुत्र नारायण अंसारी निवासी कल्याणी जिला सीहोर बिहार, वीरेंद्र पुत्र योगेन्द्र पासवान, सीमा देवी पत्नी दिनकर निवासी जिला मोतिहारी बिहार, संजय महतो पुत्र राजीनंद निवासी मधुवन, मोतिहारी बिहार घायल हो गए। जिन्हें डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद फिरोजाबाद भेज दिया। लोगों ने बताया कि घटना के समय बस चालक सुभाष पुत्र कर्ण राम निवासी नागौर राजस्थान ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था।बस में लगभग 27 सवारियां सवार थीं।