शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना। जिला संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार की दोपहर एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया।संकेश (50) पुत्र भजनलाल निवासी नगला सेंधलाल कई दिनों से बीमार चल रहा थे। सोमवार को उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन दोपहर तीन बजे के करीब जिला संयुक्त चिकित्सालय के एमरजेंसी में लेकर आए। जिस पर डाक्टरों ने इंजेक्शन लगाने के बाद फिरोजाबाद जाने के लिए बोल दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद व्यक्ति की हालत बिगड़ने लगी और कुछ देर बात ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पुलिस को कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी। तभी परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया परिजनों का आरोप था कि डाक्टर के गलत इंजेक्शन के लगाने से मौत हो गई। जबकि डाक्टर का कहना था कि इंजेक्शन लगाने के दौरान व्यक्ति को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। उसी दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेज दिया। वही सीएमस डॉ एसएन गुप्ता ने बताया कि ये काफी समय से बीमार था, ओर मृतक को सांस फूलने की बीमारी थी, तो ये उसको अस्पताल लेकर आये एमरजेंसी में तैनात डॉक्टर उसको इंजेक्शन लगा दिया कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ी ओर उसकी मौत हो गई। इसमें डॉक्टर की कोई लापरवाही नही है, इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर का कहना है कि परिजनों की तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।