मौदहा/हमीरपुर, जन सामना । अवैध खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह पत्रकारों को भी निशाना बनाने से नहीं चूकते हैं। बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही उस समय लोगों की परेशानी का शबब बन गयी, जब बीते दो दिन पहले बांदा मौदहा मार्ग स्थित इचैली रेलवे अण्डर ब्रिज के नीचे से गुजरते समय एक बालू से लदा ओवरलोड ट्रक अण्टर ब्रिज के बीचो बीच धंस गया। जिसके कारण 33 घण्टे मार्ग बाधित रहा। इस बीच दो पहिया वाहन तो गुजरते रहे किन्तु चैपहिया वाहनों को लम्बा चक्कर लगाकर अपने र्निधारित स्थानों का जाना पड़ा। वहीं जाम की सूचना पर खबर कवरेज करने गये एक दैनिक समाचार पत्र के ग्रामीण पत्रकार को ट्रक मालिक ने ओवरलोड ट्रक की फोटो खींचने पर उसके साथ मारपीट कर मोबाईल भी छीन लिया। जिसपर पत्रकार ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। खनिज सम्पदा से लबरेज बुन्देलखण्ड करोड़ो रूपये राजस्व देने के बाद भी अपनी बदहाली के लिये पहचाना जाता है। यहां खनिज से जुडे़ अधिकारी हो या कारोबारी दिन दूनी रात चैगुनी तरक्की करते है। खनिज सम्पदा से लदे ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही व रायल्टी और इन्ट्री के खेल में सम्बन्धित अधिकारी करोड़ो में खेल रहे है। जबकि खनिज सम्पदा की लूट में सहभागिता न निभाने पर खनिज कारोबारी की दिन दहाडे़ गोली मारकर हत्या भ्रष्ट अधिकारियो की पोल खोल रही है। इसके बावजूद ओवरलोड ट्रको की आवाजाही रूकने का नाम नही ले रही और हद तो तब हो जाती है, जब 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक बालू की खदाने बन्द होने के बावजूद धडल्ले से ओवरलाड ट्रक पुलिस व संबंधित अधिकारियों की नाक के नीचे से गुजर रहे है व प्रशासन मूक दर्शक बना है। आलम यह है कि ओवरलोड बालू ढुलवाने वाले ट्रक मालिकों की दबंगई इस हद तक बढ गयी है कि ओवरलोड ट्रकों की फोटो खींचने वाले पत्रकारो संग भी मारपीट व उनका मोबाईल छीनना इनकी दबंगई का हिस्सा बन चुका है। ऐसा ही मामला मौदहा बांदा मार्ग स्थित इचैली ग्राम के रेलवे अण्डर ब्रिज का है। जहां बीते दो दिन पहले बन्द खदानों के बावजूद ओवरलोड बालू लेकर गुजर रहा एक ट्रक अण्डर ब्रिज के बीचो बीच धंस गया। यातायात बाधित होने पर कानपुर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के ग्रामीण पत्रकार मातादीन जब कवरेज करने पहुचें तो ट्रक मालिक शाहिद नवाज उर्फ छोटू ने पत्रकार को मारापीटा व उसका मोबाईल भी छीन लिया। पत्रकार ने कोतवाली मौदहा मे तहरीर देकर मामला दर्ज करने के साथ ट्रक मालिक पर कार्यवाही की मांग करते हुये अपना दर्द बयान किया। वहीं उक्त मामले में खनिज अधिकारी ने बताया खदानें बन्द हैं। ट्रक बालू के डम्पों से लोड होकर आवाजाही कर रहे है। ओवरलोड ट्रक धंसने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वहीं उक्त मामले मे कोतवाली प्रभारी द्वारा बताया गया कि तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी।