Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वीर नारायन बुधौलिया बने रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष

वीर नारायन बुधौलिया बने रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष

राठ/हमीरपुर, जन सामना। श्रीराठ रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में सर्वसम्मति से वीरनारायण बुधौलिया को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। इसके पहले अध्यक्ष पद पर पूर्व सांसद राजनारायन बुधौलिया थे। बुधवार को कस्बे के शारदा पैलेस में श्रीराठ रामलीला सांस्कृतिक समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में अपना पांच साल पूर्ण कर चुके अध्यक्ष राजनारायन बुधौलिया के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कमेटी के उपाध्यक्ष कैलास चंद्र अग्रवाल ने राजनारायन बुधौलिया के बडे भाई वीरनारायण बुधौलिया को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया। इस पर सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ अपनी सहमति जताई। बैठक में अध्यक्ष ने सुरेश खेबरिया केा मंत्री, कैलास चंद्र अग्रवाल, जगदीश चंद्र आनंद, चैधरी कमलेंद्र मिश्रा उपाध्यक्ष बनाया गया। अजय कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष, बसंत कुमार नगाइच आडीटर, मुन्ना लाल लाक्षाकार उपमंत्री, मनोज कुमार बुधौलिया प्रबंधक मां शारदा विद्यालय, प्रभुदयाल अहिरवार उपप्रबंधक बनाए गए। राजनारायन बुधौलिया, सुरेंद्र कुमार माहेश्वरी, जगदीश प्रसाद गुप्ता को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष पदेन सदस्य रहेंगे। केजी अग्रवाल, महेश चंद्र सोनी, जगदीश श्रीवास्तव मनोनीत सदस्य बनाए गए। इसके पहले बैठक में मां शारदा बालिका डिग्री कालेज के निर्माण में अध्यक्ष राजनारायन बुधौलिया ने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की। बैठक में पिछले साल का बजट भी पेश किया गया। बैठक में कमेटी के सदस्य एसएस त्रिपाठी, कैलास चंद्र अग्रवाल, चंद्रशेखर मिश्रा, अरूण कुमार तिवारी, महेश चंद्र सोनी, केजी अग्रवाल आदि ने अपने विचार रखे। वीरनारायन बुधौलिया के अध्यक्ष बनने पर सभी सदस्यों ने उनके गले में फूल माला डाल बधाई दी। अध्यक्षता कंधी लाल खेबरिया ने की। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरनारायन बुधौलिया ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह पूरी ईमानदारी और निस्वार्थ भाव लगन के साथ सेवा करेंगे। आभार सुरेश खेबरिया ने जताया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, श्रीप्रकाश बुधौलिया, पुरूषोत्तम बुधौलिया, बसंत नगाइच, डा.रविंद्र मिश्रा, अवधेश पाठक, मुन्ना लाल लाक्षाकार समेत सभी सदस्य मौजूद रहे।