Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों का अहित कभी बर्दाश्त नहीं -देवानंद

किसानों का अहित कभी बर्दाश्त नहीं -देवानंद

सासनी/ हाथरस, जन सामना। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  चौधरी सुनील सिंह जी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन बिलों को बिना बहस के मनमाने ढंग से लोकसभा एवं राज्यसभा से पारित कराने के विरोध में लोकदल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ लोकदल जिलाध्यक्ष देवानंद के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय अलीगढ़ पर विरोध जताते हुए एसीएम द्वितीय रंजीत सिंह जी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित 3 सूत्री ज्ञापन सौंपा जिला अध्यक्ष देवानंद ने संबोधित करते हुए कहा कि लोक दल इस मुद्दे पर लंबी लड़ाई के लिए तैयार है उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लंबी लड़ाई के लिए कमर कस लें लोकदल किसानों का अहित कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। ज्ञापन देते हुए युवा लोकदल मंडल अध्यक्ष ललित राजपूत ने कहा कि इन बिलों के पास होने से ग्रामीण क्षेत्रों के भूमिहीन एवं निर्धन व्यक्ति जो किसानों की जमीनों को पट्टे पर ले कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं अब उनकी जगह बड़े इन्वेस्टर ले लेंगे जिससे इन भूमिहीन परिवारों पर बेरोजगारी के इस दौर में आजीविका का संकट आना तय है। सरकार को चाहिए कि यह भी सुनिश्चित करें की एमएसपी से कम दाम पर कोई भी व्यापारी किसानों की उपज को न खरीद पाए। ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से भी भीकम्बर सिंह एडवोकेट, लव कुमार, अफजाल खान, यामीन खान, शिवकुमार, गुरदयाल सिंह, कृपाल चौधरी चंद्रभान सिंह, तेजवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, सोनू प्रधान, ललित बघेल, शिवचरण, जुल्फी खां, राहुल कुमार विकास सैनी आदि मौजूद थे।