हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के बैनीगंज स्थित दाल मिल की चर्चित जमीन प्रकरण में आज दाल मिल संचालक द्वारा कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज करा दिया गया है और रिपोर्ट में दाल मिल की बिल्डिंग को तोड़ने व दबंगई से मशीनरी व मलवा आदि भरकर ले जाने व चोरी करने के आरोप लगाए गए हैं। कोतवाली सदर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए रघुनाथ प्रसाद टालीवाल पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण टालीवाल निवासी चावड़ गेट बजाज वाला पेच ने आरोप लगाते हुए कहा है, कि गत 19-20 सितंबर की रात नामजद लोगों व उनके असामाजिक लोगों ने प्री प्लान से उनके रघुनाथ दाल मिल फर्म बैनीगंज की गद्दी वाले मेन गेट पर लगे तालों को तोड़ कर गेट के अंदर 20 लोगों को लेकर घुस गए और दीवार तोड़कर जेसीबी अंदर घुसा कर दो मंजिला बिल्डिंग एवं टिन सेट को जेसीबी से तुड़वाकर दबंगई से फर्म की मशीनरी मोटर आदि सामान चुराकर व मलबा भरकर बाहर ले गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि उक्त घटना की सूचना उन्हें मिली तो वह तत्काल मौके पर गए और स्थिति को देखा तो हैरत में रह गए तथा उनका आरोप है कि उक्त लोगों से गलत काम करने को मना किया तो सभी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी जिससे वह सदमे में पड़ गए। रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उनकी फर्म को ध्वस्त कर लाखों रुपए की क्षति पहुंचाने के इरादे से शहर के बीच आपराधिक घटना घटित की गई है तथा एसडीएम के आदेश व पुलिस को आते देख नामजद भूमाफिया लोग तेज गति से अपने नए ताले लगा कर भाग गए। उन्होंने रिपोर्ट में कहा है कि प्रकरण अत्यंत गंभीर है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनकी फर्म की मशीनरी व मलबे को बरामद करवाया जाए। रिपोर्ट में ललित शर्मा व विमल प्रधान को नामजद किया गया है।