रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों में धूम धाम के साथ उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर मनाई गई।
रसूलाबाद नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी संजय पटेल द्वारा देश के दो महान राष्ट्रीय नेताओ महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजली के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया गया।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा आंदोलन की दम पर देश को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका अदा की जिसके कारण आज के दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने में महात्मा गांधी की अहम भूमिका को नकारा नही जा सकता है।
उन्होंने कहा देश के दूसरे प्रधान मंत्री रहे लालबहादुर शास्त्री भी एक कर्म योगी ईमानदार नेता रहे जिन्होंने गरीबी में पल बढ़ कर न्याय प्रियता ईमानदारी की दम पर देश का नेतृत्व किया। शास्त्री जी ने देश को आजाद कराने में महती भूमिका अदा कर जाने कितने आंदोलनों में भाग लेकर यातनाएं सही।
शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका अदा की। इसी तरह वन विभाग के कार्यालय में वन रेंजर अरविंद शुक्ला द्वारा दोनो महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर जनता का मुंह मीठा कराया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार शर्मा, कनिष्ठ लिपिक राजेश यादव, रमेश गुप्ता, आनन्द श्रीवास्तव, प्रत्यूष राजपूत, बनरेंज कार्यालय में बन दरोगा प्रकाश चंद्र, साहब सिंह, सुघर सिंह सहित तमाम कर्मचारियों ने मौजूद रहकर पुष्पांजलि अर्पित की।